अन्धविश्वास एक गहरी खाई है इससे स्वयं बचें और दूसरों को बचायें

अन्धविश्वास एक गहरी खाई है इससे स्वयं बचें और दूसरों को बचायें
हमारे देश का बहुत बड़ा विनाश अन्धविश्वासों के चलते ही हुआ है। षड्यन्त्रकारियों ने हमारी कमजोरी को समझ लिया है और इसे ही हमारे विरुद्ध हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। आज अनेक उदाहरण हैं कि किसी के बच्चे की बलि केवल इसीलिए दे दी गई है कि उसको किसी तान्त्रिक ने ऐसा करने के लिए कहा था। कहीं मन्दिरों में बलि चढ़ाई जा रही है, कहीं शराब के भोग लगाए जा रहे हैं, महापुरुषों का स्वांग बनाकर अश्लील नाच करवाए जा रहे हैं। मजारों पर चादर चढ़ाने को धर्म के रूप में प्रचारित किया जा रहा है। क्या यह हमारी युवा पीढ़ी को धर्म से दूर करने की साजिश तो नहीं ? हमें इससे बहुत गहराई से समझना होगा, ये धर्म या धर्म के चिन्ह नहीं है बल्कि धर्म के नाम पर किया जा रहा षड्यन्त्र हैं। एक ओर हमारा पैसा उनके पास जा रहा है, और दूसरी ओर आस्था कहीं और परिवर्तित हो रही है। हमें गहरी खाई में धकेला जा रहा है। अतः समाधान जरूरी है। इस समस्या को गहराई से समझने के लिए इस विषय पर लिखी हुई पुस्तक को स्वयं पढ़ें और दूसरों को अवश्य पढ़ायें। पुस्तक को पढ़ने और डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित लिंक क्लिक करें –
https://drive.google.com/file/d/1RyXz78-ICxhIRNoAMKG49qBgpnBpb-37/view?usp=drivesdk
=======================