भाषण प्रतियोगिता –
महर्षि दयानन्द योगपीठ द्वारा आर्य समाज के आन्दोलन – कृण्वन्तो विश्वमार्यम् के विषय में जन जन को जानकारी देने के उद्देश्य से कक्षा ६ से लेकर परास्नातक तक के विद्यार्थियों के लिए आर्यन इन्स्टीट्यूट आफ मैनेजमेण्ट एण्ड कम्प्यूटर स्टडीज, सेक्टर – 13, आवास विकास कालोनी, करकुञ्ज मार्ग, सिकन्दरा, आगरा में ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष चतुर्थी सोमवार संवत् २०८१ ( दिनांक १० जून २०२४ ) को प्रातः १०:०० बजे से १२:०० बजे तक विभिन्न विषयों पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता का विवरण निम्नलिखित है –
प्राथमिक वर्ग – कक्षा ६ से कक्षा ८ तक
मध्यम वर्ग – कक्षा ९ से कक्षा १२ तक
उच्च वर्ग – स्नातक और परास्नातक



– प्रतियोगिता के विषय –
भाषण के लिए निम्नलिखित में से अपने वर्ग के अनुसार किसी एक विषय को ही चुनना है
प्राथमिक वर्ग के लिए –
१. आर्य समाज और विद्यार्थी जीवन
२. आर्य समाज और संस्कार
३. आर्य समाज और पर्यावरण संरक्षण
४. आर्य समाज और गोरक्षा
५. आर्य समाज और मद्य निषेध आन्दोलन
मध्यम वर्ग के लिए –
१. आर्य समाज और वेद प्रचार
२. आर्य समाज और हिन्दी सेवा
३. आर्य समाज और नारी उत्थान
४. आर्य समाज और दलितोद्धार
५. आर्य समाज और आर्य वीर दल
उच्च वर्ग के लिए –
१. आर्य समाज का विस्तृत परिचय
२. आर्य समाज और स्वतन्त्रता आन्दोलन
३. आर्य समाज का शिक्षा क्षेत्र में योगदान
४. महर्षि दयानन्द का व्यक्तित्व और कृतित्व
५. वर्तमान समय में आर्य समाज की आवश्यकता
प्रत्येक प्रतिभागी को अपना भाषण प्रस्तुत करने के लिए ५ मिनट का समय दिया गया, इसी समय में प्रतिभागियों ने प्रभावी तरीके से अपनी रखी।
भाषण प्रतियोगिता के मेधावी प्रतिभागियों को १६ जून २०२४ को पुरस्कृत किया गया।