दीवार ( भित्ति ) लेखन –
वैदिक विचारधारा का प्रचार प्रसार करने के लिए वेद प्रचार अभियान के साथ-साथ ज्येष्ठ कृष्णपक्ष नवमी दिन शनिवार ( १ जून २०२४ ) से स्थान स्थान पर भित्ति ( दीवार ) लेखन कराया गया



दीवार लेखन का विवरण निम्नलिखित है –
१ जून को गढ़ी जस्सा क्षेत्र
२ जून को धौर्रा, गदपुरा क्षेत्र
३ जून को महुआ खेड़ा, मदरा क्षेत्र
४ जून को शमसाबाद क्षेत्र
आप सभी महानुभावों से विनम्र निवेदन है कि अपने अपने क्षेत्र में सहयोग करने की कृपा करें। और आगरा नगर में जहां जहां यह दीवार लेखन करा सकते है वहां वहां की सूचना शीघ्र देने की कृपा करें।