रिश्ते बचाइए – देश बचाइए

रिश्ते बचाइए – देश बचाइए
हमारे परिवार ही हमारी मजबूती थी। आज हम सब अनुभव करते हैं कि हमारे परिवार निरन्तर छोटे होते जा रहे हैं, इनको मजबूत रखने वाले रिश्ते पूरी तरह से समाप्त हो रहे हैं। आप कुछ ही समय में देखेंगे कि बुआ, मौसी-मौसा, चाचा, ताऊ, मामा-मामी आदि रिश्ते केवल किताबों में पढ़ाए जाएंगे। एक बच्चे की परम्परा से भाई-बहन के रिश्तों की समाप्ति। एक नए और भयानक षड्यन्त्र के रूप में हमारी युवा पीढ़ी में एक बात को बैठाया जा रहा है – संतान की जरूरत क्या है? “चाइल्ड फ्री फैमिली”। यह व्यवस्थित रूप से चलाये जाने वाला षड्यन्त्र है। परिणाम आप सब देख रहे होंगे। परिणाम ….. बाप-बेटे और मां-बेटी का रिश्ता भी समाप्त हो रहा है और समाज में बढ़ रहे “लिव इन रिलेशन’ से पृथ्वी का सबसे पवित्र पति-पत्नी का रिश्ता भी समाप्त हो जाएगा। यह अपने आप नहीं हो रहा, यह व्यवस्थित रूप से हमें हमेशा के लिए समाप्त कर देने की योजना है। हम ना समझे तो हमारा दोष है। यह सब गहराई से समझने के लिए इस पुस्तक को अवश्य पढ़ें। आप अपने मोबाइल पर डाउनलोड करके स्वयं पढ़ें और दूसरों को भी पढ़ायें। परिवार मजबूत होंगे तो देश मजबूत होगा। रिश्ते बचाइए-देश बचाइए नामक पुस्तक पढ़ने और डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित लिंक क्लिक करें –
https://drive.google.com/file/d/1XlO26vpI1Vv9CEyw5K9LiB3PPkZulhJV/view
=======================