प्राकृतिक खेती अपनाइए – जल, जमीन और जीवन बचाइए
प्राकृतिक खेती अपनाइए – जल, जमीन और जीवन बचाइए
हमारी अर्थव्यवस्था को अपने अधिकार में लेने की बहुत सी शक्तियों की योजना है। वे चाहते हैं कि हमारी भूमि उनके यूरिया की गुलाम बने, फिर बंजर बने और हम अनाज के लिए उन पर निर्भर हो जायें। जिन रसायनों का हम प्रयोग कर रहे हैं, उनसे पैदा होने वाले खाद्य पदार्थ, अनाज आदि से अस्वस्थ होकर उनकी दवाइयों के खरीददार भी बने। अतः समय रहते हमें इस षड्यन्त्र को समझना होगा और समाधान के रूप में प्राकृतिक खेती को अपनाना होगा। यह सब समझने के लिए इस विषय पर लिखी हुई पुस्तक को अवश्य पढ़ें दूसरों को पढ़ायें। इस विषय पर पुस्तक है जिसे पढ़ने और डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित लिंक क्लिक करें –
https://drive.google.com/file/d/1Z0ivscn3LYSUwIY0QO3CNG3rutO2kuhN/view?usp=drivesdk

=======================