आचार्य भारती सेन्ट्रल पब्लिक गर्ल्स इण्टर कालेज विकास नगर, टेढ़ीबगिया, आगरा में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम
आचार्य भारती सेन्ट्रल पब्लिक गर्ल्स इण्टर कालेज विकास नगर, टेढ़ीबगिया, आगरा में प्रधानाचार्य श्री रमाकान्त भारती जी के नेतृत्व में 23 जनवरी 2025 दिन गुरुवार को दोपहर 01:00 बजे से 2:00 बजे तक पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध समाजसेवी एवं नगर आर्य समाज के उपप्रधान श्रीमान ज्ञान प्रकाश गुप्ता जी पधारे। महर्षि दयानन्द योगपीठ के आमन्त्रित सदस्य एवं वैदिक प्रवक्ता आदरणीय आचार्य डॉ॰ नरेन्द्र अग्निहोत्री जी का सारगर्भित उद्बोधन भी हुआ।
विद्याध्ययन के साथ-साथ हमारा व्यवहार उत्तम नहीं हुआ तो अध्ययन निरर्थक ही समझो।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को व्यक्तिगत, पारिवारिक और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य और जीवन की सफलता की जानकारी दी गयी और परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें यह चर्चा भी की गयी। गुप्ता जी ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए आर्थिक सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में आर्य वीरांगना दल की संरक्षिका एवं प्रसिद्ध समाज सेविका आदरणीया माता श्रीमती रामसखी विद्यार्थी, आर्य वीर दल जनपद आगरा की संरक्षिका एवं सद्भावना जन कल्याण ट्रस्ट की अध्यक्षा आदरणीया माता श्रीमती त्रिवेणी आनन्द जी एवं प्रभात मण्डल के कोषाध्यक्ष श्री अनिल कुमार भाटिया जी उपस्थित रहे।