आर्य जगत के सभी पुरोहितों/प्रचारकों से एक विनम्र निवेदन

नमस्ते जी

  महर्षि दयानन्द सरस्वती जी महाराज के मिशन “कृण्वन्तो विश्वमार्यम्” में सहयोगी बनने के लिए अनेक पुरोहित/प्रचारकों ने एकत्रित होकर योजनाबद्ध कार्य करने का विचार किया है। 

      आप भी इस कार्य में सहयोगी बन सकते हैं। आपसे विनम्र निवेदन है कि स्वयं जुड़े और उन सभी को जोड़ने का प्रयत्न करें जो महर्षि दयानन्द सरस्वती जी महाराज के मिशन “कृण्वन्तो विश्वमार्यम्” की सफलता में बिना किसी राजनीति के सहयोग करना चाहते हैं। आर्य जगत के सभी पुरोहित/प्रचारक मिलकर योजनाबद्ध कार्य करेंगे तो सभी आर्यों के सहयोग से सफलता मिलेगी।

      शीघ्र ही साप्ताहिक सायंकाल ओन लाइन कार्यक्रम आरम्भ किया जायेगा। जिसमें नियमित प्रशिक्षण और शंका समाधान का कार्य चलेगा। इस कार्यक्रम में कर्मकाण्ड प्रशिक्षण और प्रचार प्रशिक्षण के साथ साथ अनेक जानकारी भी दी जायेंगी जैसे सोशल मीडिया पर कैसे प्रचार करें, अपने क्षेत्र में कैसे कार्य करें इत्यादि । इस सन्दर्भ में आप अपने विचार साझा करें जिससे इस कार्य को और अच्छा बनाया जा सके।

     वर्तमान में सार्वदेशिक आर्य पुरोहित सभा के अधिकारी

प्रधान आचार्य श्री प्रेमपाल जी ( दिल्ली 9868977371 ),

मन्त्री आचार्य श्री नरेन्द्र जी ( मुम्बई  9869113402 )

कोषाध्यक्ष आचार्य श्री अभयदेव जी ( दिल्ली 98684 12751 )

शीघ्र ही सभा की कार्यकारिणी आपके साथ साझा की जायेगी कालान्तर में उसका विस्तार किया जायेगा। इस कार्य में सहयोग प्रदान करने के लिए भी आप अपने विचार हमें भेज सकते हैं।

      आप इस तरह हमारा सहयोग कर सकते हैं –

  • अपने क्षेत्र के सभी पुरोहित/प्रचारकों को जोड़ने की कृपा करें।
  • जो पुरोहित कार्य के लिए प्रशिक्षण लेना चाहते हैं वे सभा से सम्पर्क करें।
  • सभा कैसे? और क्या क्या कार्य करे? यह विचार देने की कृपा करें, जो आप उचित समझते हैं उन कार्य योजनाओं को लिखित रूप में हमें भेजने की कृपा करें।
  • जिस समय प्रशिक्षण कार्य आरम्भ होगा उसके लिए यज्ञ और संस्कारों का प्रशिक्षण देने के लिए अपनी स्वीकृति देने की कृपा करें।
  • जो आर्य समाजें पुरोहित रखना चाहती हैं वे सभा से सम्पर्क कर सकती हैं।
  • जो पुरोहित आर्य समाजों में सेवा देना चाहते हैं वे भी सभा से सम्पर्क कर सकते हैं।

    वाट्साप समूहों में कुछ साहित्य निरन्तर साझा किया जायेगा जिसे आप अपने मोबाइल/टेबलेट/कम्प्यूटर में सुरक्षित करने की कृपा करें। हमने ई-पुस्तकालय बनाया है जिसमें सैकड़ों पुस्तकें है आप अपनी इच्छा से भी वैदिक साहित्य पीडीऍफ फाइल में हमसे ले सकते हैं।

इस सन्देश को अन्य सभी पुरोहितों/प्रचारकों को अवश्य भेजने की कृपा करें।

अन्य किसी भी जानकारी के लिए और अपने बहुमूल्य विचार देने के लिए आप हमसे सम्पर्क कर सकते हैं।

धन्यवाद!

निवेदक

आचार्य हरिशंकर अग्निहोत्री

9897060822

आगरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!