भारतीय बाल विद्या मन्दिर बरौली अहीर आगरा में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम
भारतीय बाल विद्या मन्दिर बरौली अहीर आगरा में आर्य समाज नाई की मण्डी और आर्य वीर दल जनपद आगरा के मन्त्री श्री अनुज आर्य जी के नेतृत्व में आज 23 जनवरी 2025 दिन गुरुवार को ( भारत माता के वीर सपूत सुभाष चन्द्र बोस जी की जयन्ती के अवसर पर ) प्रातःकाल 09:00 बजे से 10:00 बजे तक पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
विद्याध्ययन के साथ-साथ हमारा व्यवहार उत्तम होना चाहिए नहीं तो अध्ययन निरर्थक ही समझो।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को व्यक्तिगत, पारिवारिक और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य और जीवन की सफलता की जानकारी दी गयी और परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें यह चर्चा भी की गयी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देवता स्वरूप प्रसिद्ध समाजसेवी, आर्य परिवार, आर्य समाज विभव नगर और महर्षि दयानन्द आर्ष संस्थान के अध्यक्ष श्रीमान डॉ॰ वीरेन्द्र खण्डेलवाल ( खण्डेलवाल नर्सिंग होम प्रतापपुरा, आगरा ) जी ने बच्चों को नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया और नशा न करने का संकल्प भी कराया, यदि किसी विद्यार्थी के परिवार में कोई भी नशा करता है तो उनसे नशा छुड़ाने के लिए तैयार किया। डॉ॰ खण्डेलवाल जी ने प्रतियोगिता कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए आर्थिक सहयोग भी किया । कार्यक्रम में आर्य वीर दल जनपद आगरा की संरक्षिका एवं सद्भावना जन कल्याण ट्रस्ट की अध्यक्षा माता त्रिवेणी आनन्द जी, प्रभात मण्डल के कोषाध्यक्ष श्री अनिल कुमार भाटिया जी उपस्थित रहे।