अपनों को गले लगाइए – देश को मजबूत बनाइए
अपनों को गले लगाइए – देश को मजबूत बनाइए
हमारे समाज को एक और बड़े षड्यंत्र के द्वारा विनाश की ओर धकेला जा रहा है। वह है जातिवाद और प्रान्तवाद। आज इन विषयों में सबकी सोच में बड़ा अन्तर आया है किन्तु कुछ ताकतें देश की एकता को देखने को बिल्कुल तैयार नहीं है। वे बात-बात पर ऊंच-नीच की बातों को लाने के तरीके ढूंढते हैं। हम नहीं जानते हैं कि हमारे साथ कौन चाय पी रहा है। पर वे चाहते हैं कि हम हमेशा जातिवाद और ऊंच-नीच की खाई में पड़े रहें। जिन कारणों से हम सदियों गुलाम रहे ऐसी ही स्थिति फिर बनाने का षड्यन्त्र चल रहा है। हमें इसे और इसके समाधान को समझना होगा। इस विषय पर पुस्तक है जिसे पढ़ने और डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित लिंक क्लिक करें –
https://drive.google.com/file/d/173_r2n60AHQQ5Hc-xq7qB5jqpQjxtqBk/view?usp=drivesdk

=======================