।। ओ३म् ।।
नमस्ते जी
महर्षि दयानन्द सरस्वती जी महाराज के 200 वें जन्मवर्ष और आर्य समाज की स्थापना के 150 वें वर्ष के पुण्य अवसर पर मानव निर्माण अभियान के अन्तर्गत विद्यार्थियों के जीवन उत्थान के लिए विद्यालयों में कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं।
दिनांक २३ सितम्बर २०२४ दिन सोमवार आश्विन कृष्णपक्ष षष्ठी संवत् २०८१ को दोपहर १२:०० बजे से आदरणीय श्री सौरभ आर्य जी ( प्रबन्धक ) के नेतृत्व में डी० ए० वी० इण्टर कालेज कुण्डौल, आगरा में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला आर्य प्रतिनिधि सभा आगरा के प्रधान श्री विजयपाल सिंह जी चौहान जी उपस्थित हुए तथा सद्भावना जन कल्याण ट्रस्ट की अध्यक्षा माता श्रीमती त्रिवेणी आनन्द जी, आर्य वीर दल जनपद आगरा के अधिष्ठाता डॉ॰ रामप्रसाद जी आर्य और आर्य समाज महुआ खेड़ा के कोषाध्यक्ष श्री सोमवीर जी आर्य ने भी उपस्थित होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई ।
सामान्य ज्ञान के महत्व को ध्यान में रखते हुए महर्षि दयानन्द योगपीठ द्वारा रविवार कार्तिक कृष्णपक्ष एकादशी संवत् 2081 तदनुसार 27 अक्टूबर 2024 को समय दोपहर 12:00 बजे से 1:30 तक विशाल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जारहा है।
प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी के लिए निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करें –
https://maharshidayanandyogpeeth.com/samanygyanpratiyogita/
कार्यक्रम और प्रतियोगिता की किसी भी जानकारी के लिए सम्पर्क करें – ९८९७०६०८२२
निवेदक
संचालक
प्रेमा कनवर
सचिव
राम जयन्ती ‘निधि’
कोषाध्यक्ष
महर्षि दयानन्द योगपीठ न्यास