।। ओ३म् ।।
नमस्ते जी
महर्षि दयानन्द सरस्वती जी महाराज के 200 वें जन्मवर्ष और आर्य समाज की स्थापना के 150 वें वर्ष के पुण्य अवसर पर मानव निर्माण अभियान के अन्तर्गत विद्यार्थियों के जीवन उत्थान के लिए विद्यालयों में कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं।
दिनांक २३ सितम्बर २०२४ दिन सोमवार आश्विन कृष्णपक्ष षष्ठी संवत् २०८१ को ८:०० बजे से आदरणीय श्री विवेकानन्द गुप्ता जी के नेतृत्व में डी० ए० वी० इण्टर कालेज धीमिश्री, आगरा में कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें अतिथि के रूप में सद्भावना जन कल्याण ट्रस्ट की अध्यक्षा माता श्रीमती त्रिवेणी आनन्द जी उपस्थित हुईं तथा आर्य समाज धीमिश्री के प्रधान श्रीमान् राजेन्द्र प्रसाद तिवारी और श्री महेन्द्र सिंह रघुवंशी जी उपस्थित हुए । कार्यक्रम में छात्राओं से चर्चा के उपरान्त प्रश्न पूछे गये सही उत्तर देकर छात्राओं ने पुरस्कार प्राप्त किया।
सामान्य ज्ञान के महत्व को ध्यान में रखते हुए महर्षि दयानन्द योगपीठ द्वारा रविवार कार्तिक कृष्णपक्ष एकादशी संवत् 2081 तदनुसार 27 अक्टूबर 2024 को समय दोपहर 12:00 बजे से 1:30 तक विशाल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जारहा है।
प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी के लिए निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करें –
https://maharshidayanandyogpeeth.com/samanygyanpratiyogita/
कार्यक्रम और प्रतियोगिता की किसी भी जानकारी के लिए सम्पर्क करें – ९८९७०६०८२२
निवेदक
संचालक
प्रेमा कनवर
सचिव
राम जयन्ती ‘निधि’
कोषाध्यक्ष
महर्षि दयानन्द योगपीठ न्यास