।। ओ३म् ।।
नमस्ते जी
महर्षि दयानन्द सरस्वती जी महाराज के 200 वें जन्मवर्ष और आर्य समाज की स्थापना के 150 वें वर्ष के पुण्य अवसर पर मानव निर्माण अभियान के अन्तर्गत विद्यार्थियों के जीवन उत्थान के लिए विद्यालयों में कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं।
मानव निर्माण अभियान का आगामी कार्यक्रम आज दिनांक 9 अक्टूबर 2024 दिन बुधवार आश्विन शुक्लपक्ष षष्ठी संवत् 2081 को प्रातःकाल 7:30 बजे से प्रधानाचार्य श्री रमाकान्त भारती जी के नेतृत्व में आचार्य भारती सेन्ट्रल पब्लिक गर्ल्स इण्टर कालेज विकास नगर टेढ़ी बगिया आगरा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आर्य समाज कमला नगर के प्रधान श्री अवनीन्द्र गुप्ता जी एवं कोषाध्यक्ष श्री राहुल गुप्ता जी अतिथि के रूप में पधारे साथ ही सद्भावना जन कल्याण ट्रस्ट की अध्यक्षा माता श्रीमती त्रिवेणी आनन्द जी, राष्ट्रीय युवा संगठन के संचालक श्री भोज कुमार जी ‘फौजी’, श्री रामपाल आर्य जी ( ट्रान्स यमुना ), श्री रमेश चंद्र आर्य जी ( टेडी बगिया ), श्री बनी सिंह जी ( दरोगाजी, कालिंदी विहार ), श्री राजीव गुप्ता जी ( कालिंदी विहार ) ने भी उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।
सामान्य ज्ञान के महत्व को ध्यान में रखते हुए महर्षि दयानन्द योगपीठ द्वारा रविवार कार्तिक कृष्णपक्ष एकादशी संवत् 2081 तदनुसार 27 अक्टूबर 2024 को समय दोपहर 12:00 बजे से 1:30 तक विशाल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जारहा है।
प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी के लिए निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करें –
https://maharshidayanandyogpeeth.com/samanygyanpratiyogita/
कार्यक्रम और प्रतियोगिता की किसी भी जानकारी के लिए सम्पर्क करें – 9897060822
निवेदक
संचालक
प्रेमा कनवर
सचिव
राम जयन्ती ‘निधि’
कोषाध्यक्ष
महर्षि दयानन्द योगपीठ न्यास