नमस्ते जी
सनातन धर्म कन्या इण्टर कालेज बल्केश्वर आगरा में पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम प्रबन्धक श्री नरेन्द्र तनेजा जी के नेतृत्व में 8 फरवरी 2025 दिन शनिवार को प्रातःकाल 10:00 बजे से किया गया। प्रतियोगिता की अध्यक्ष डॉ॰ मनीषा गुप्ता जी ( आर्यन इन्स्टीट्यूट ), प्रतियोगिता प्रबन्धक श्रीमती नमिता शर्मा जी ( प्रधानाचार्या केदारनाथ सेकसरिया कन्या इण्टर कालेज बेलनगंज ) ने उपस्थित होकर बच्चों का मार्ग दर्शन किया। कार्यक्रम में सद्भावना जन कल्याण ट्रस्ट की अध्यक्ष माता श्रीमती त्रिवेणी आनन्द जी, आर्य वीर दल जनपद आगरा की संरक्षिका माता श्रीमती रामसखी विद्यार्थी जी, पुरोहित सभा के मन्त्री एवं धर्माचार्य श्री विश्वेन्द्रार्य शास्त्री, आर्य समाज बल्केश्वर – कमला नगर के प्रधान श्री अवनीन्द्र गुप्ता जी एवं मन्त्री श्री यतेन्द्र आर्य जी, आर्य वीर दल जनपद आगरा के संचालक श्री वीरेन्द्र कनवर जी, श्री शाश्वत गुप्ता एवं प्रभात मण्डल के कोषाध्यक्ष श्री अनिल कुमार भाटिया जी उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रधानाचार्या जी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।
कार्यक्रम/प्रतियोगिता के सभी सहयोगियों का बहुत बहुत धन्यवाद ।






































